मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा का रिमांड ख़त्म होने के बाद आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद माननीय अदालत ने अरोड़ा को एक बार फिर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं रमन अरोड़ा के विधायक पद से इस्तीफा देने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन रमन अरोड़ा ने अभी तक इस्तीफा देने के बारे में अपना मुंह नहीं खोला है।
बतादें कि थाना रामा मंडी की पुलिस ने विधायक पर जबरन वसूली मामले में केस दर्ज किया था। ये केस पार्किंग ठेकेदार राजिंदर कुमार की शिकायत पर दर्ज हुआ था। कोर्ट में पेशी के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने विधायक पर लॉटरी चलवाने की आड़ में पैसे लेने के आरोप लगाए, जिसके चलते पुलिस ने दोबारा रिमांड की मांग की और कोर्ट ने मंजूरी दे दी।