मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पुलिस आयुक्त जालंधर श्रीमती धनप्रीत कौर (आईपीएस) के निर्देशों के तहत, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने संदिग्ध और बदमाशों, नशा तस्करों और सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस आयुक्त जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिंदर सिंह गिल (एडीसीपी-II सिटी) और सरवनजीत सिंह (एसीपी वेस्ट जालंधर) के निर्देशों और इंस्पेक्टर मोहन लाल, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 104 ताश के पत्ते और ₹1,48,140 नकद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ थाना भार्गो, जालंधर में धारा 13.3.67 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 18 दिनांक 20.10.2025 दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों की पहचान तजिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, थॉमस, निखल, रोशन, सागर, अमित, हरमिंदर सिंह, सुमित, उर्मल सिंह, मोहम्मद, नीरज, अभिदेश सभी वासी जालंधर के रूप में हुई है।


