Media Savera News: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज पूर्व तौर पर जालंधर बंद है। सुबह 8 बजे से ही बंद का असर देखने को मिल रहा है। जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। इस दौरान दुकानें, बाजार, मार्केट बैंक अदि सब बंद है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है। यह बंद शाम करीब 5 बजे तक रहेगा।