Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने करोड़ों रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक देर रात पुलिस ने संत नगर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई जिसमें से पुलिस को 2 करोड रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई ।
कार चालक मौके पर पुलिस को उक्त पैसे के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ गांधी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की हवाला एंगल पर जांच कर रही है।