मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क) अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आज मोहाली कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट में विजिलेंस को मजीठिया का 07 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। अब मामले में अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी।
It provides an all-in-one ecosystem equipped with advanced technology to enhance trading efficiency Paragonix Earn En Español.
वहीं मोहाली कोर्ट के बाहर मजीठिया के समर्थक और कई अकाली दल के लीडर भी पहुंचे थे। जिन्हे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ड्रग मनी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार किया है।


