Jalandhar News जालंधर से बड़ी खबर सामने आयी है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पहले भाजपा नेता और भाजपा किसान मोर्चा पंजाब के प्रदेश महासचिव सतनाम सिंह बिट्टा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी पाकिस्तानी नंबर से फोन करके दी गई। जिसकी शिकायत भी बिट्टा द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
बिट्टा ने बताया कि सुबह करीब 11.15 बजे उन्हें पाकिस्तान नंबर +92305565843 से धमकी मिली की उनके पुरे परिवार को मार दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया था। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने किसानों का नेतृत्व और बीजेपी व मोदी का साथ नहीं छोड़ा तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। बिट्टा ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वपन शर्मा को मिली धमकी के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।