जालंधर: आदमपुर के गांव चोमो में सुबह 57 वर्षीय महिला ने श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने महिला को मौके पर ही पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके आधार पर अब पूरे मामले की जांच की जाएगी।