‘Insta Queen’ Kamal Kaur Bhabhi’s body found in car
Media Savera News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से लाश मिली है। अभी यह सामने नहीं आया है कि कमल कौर की हत्या किसने की। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं। सोशल मीडिया पर इंस्टा क्वीन भाभी के नाम से कमल कौर काफी फेमस थीं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। गौरतलब है कि अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी।


