मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क ): जालंधर शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर ई-चालान जारी किए जाएंगे। DGP गौरव यादव आज इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ट्रैफिक के ADCP गुरबाज सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। फिलहाल 13 प्वाइंट्स पर ट्रायल के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जा रही है, जहां सिस्टम की खामियों को जांचा जाएगा। ई-चालान व्यवस्था 1150 हाई-टेक CCTV कैमरों से लैस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से संचालित होगी। नियम तोड़ने वालों की नंबर प्लेट की फोटो लेकर चालान सीधे उनके घर भेजा जाएगा।
ये हैं 13 प्रमुख प्वाइंट्स:
पीएपी, बीएसएफ, बीएमसी, गुरु नानक मिशन चौक, गुरु रविदास चौक, फुटबॉल चौक, कपूरथला चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, गुरु अमरदास चौक, वर्कशॉप चौक, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, मॉडल टाउन, चुनमुन चौक।
जालंधर में अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के सीधा घर पर आएगा चलान, 1150 CCTV कैमरों से होगी निगरानी, पढ़ें जरुरी खबर
In Jalandhar, traffic rule violators will now receive challans directly at their homes, with 1,150 CCTV cameras monitoring the situation. Read the important news.
