जालंधर में मशहूर RS Global Travel Agency के मालिक सुखचैन सिंह राही (Sukhchain Singh Rahi) के खिलाफ थाना नवी बारादरी की पुलिस ने रेप की FIR दर्ज की है। जानकारी मुताबिक राही ने विदेश जाने के लिए आई युवती को बहाने से एक निजी होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया।
पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने कहा कि विदेश जाने के लिए उसने RS Global Travel Agency के ऑफिस में कॉल किया था। जिसके बाद स्टाफ ने उसे 21अगस्त को ऑफिस बुलाया। जहां उसकी मुलाकात RS Global Travel Agency के मालिक सुखचैन सिंह राही से करवाई। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया और सारे दस्तावेज अपने फोन पर मंगवाकर कम से कम खर्च में उसे कैनेडा वर्क परमिट पर भेजने की बात कही।
जिसके बाद आरोपी ने बहाने से लड़की को एक होटल में बुलाया और रूम में ले गया। पीड़िता ने कहा कि रूम में आरोपी ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी और उसका रेप किया.