मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के बेहराम इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर सोनू उर्फ काली को गोली लगी। सोनू पर ग्रेनेड धमाकों और कई आपराधिक मामलों के आरोप हैं। और वह लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है।
जयपुर से गिरफ्तार किया गया सोनू, हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की… जिसमें सोनू के पैर में गोली लगी। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनू पर आरोप है कि पिछले महीने नवांशहर और जालंधर में ग्रेनेड धमाके उसने और उसके साथियों ने किए। ये सभी कनाडा में बैठे जीशान अख्तर के इशारे पर काम कर रहे थे। वही जीशान जिसने मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस का दावा है कि जीशान अख्तर ने इन बदमाशों को 15 अगस्त पर दिल्ली और ग्वालियर में धमाके करने का टारगेट दिया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनकी साजिश नाकाम कर दी।
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और लॉरेंस गैंग के नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी है।


