इस वक्त की बड़ी खबर गुरदासपुर के बटाला से सामने आई है। जहां गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर पर रात 9 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के वक्त वह अपने घर के पास ही अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार थी। तभी बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दी।

इस वारदात में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड दिया। वहीं इस घटना में उनके ड्राइवर करणबीर सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शुरुआती अनुमान यह है कि यह वारदात किसी विरोधी गैंग की साजिश हो सकती है।


