पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। अमृतसर के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां कुछ कि हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।
घटना के बाद डीसी साक्षी साहनी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना। वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब बेचने के आरोप में 5 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे रैकेट की जांच में जुटी हुई है।