Media Savera News: पंजाब में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रहे कुलबीर सिंह जीरा पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक कुलबीर जीरा कही जा रहे थे कि बीच रास्ते कुछ कार सवारों ने फायरिंग कर दी।
इस दौरान छह राउंड फायरिंग की गई।इस घटना की जानकारी कुलबीर सिंह जीरा ने दी है। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में जीरा ने कहा है कि वह बीती रात कहीं जा रहे थे, तभी एक क्रेटा कार ने उनका पीछा किया। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव अमृतपाल सिंह के खिलाफ लड़े थे। हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी।