Jalandhar News: जालंधर नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपने पुराने और ईमानदार युवा नेता रत्नेश सिंह सैनी की पत्नी रिंपी सैनी पर भरोसा जताते हुए वार्ड 73 से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
पार्टी का मानना है कि रिंपी सैनी को समर्थन मिलने का प्रमुख कारण पति रत्नेश सिंह सैनी द्वारा इलाके के लोगों के लिए की गई सेवा है। पार्टी का कहना है कि जनता उनकी सेवाओं का फल इस चुनाव में देगी और रिंपी सैनी को जीत अवश्य दिलाएगी।
वही रत्नेश सिंह सैनी और उनकी पत्नी रिंपी सैनी ने पार्टी के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विधायक अवतार सिंह जूनियर हेनरी पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी सहित समूह हाईकमान का धन्यवाद किया और कहा कि जो पार्टी ने हमारे ऊपर विश्वास किया है हम उसे पूरी लगन और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और वार्ड नंबर 73 से भारी बहुमत के साथ जीतकर पार्टी की झोली डालेंगे।
रिंपी सैनी को उम्मीदवार घोषित किए जाने से वार्डवासियों में भी खुशी का माहौल है। रिंपी सैनी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं मजबूत उम्मीदवार की वजह से विरोधी पार्टियों के हौंसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं। वार्डवासियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए का कहा कि रिंपी सैनी एक योग्य और सक्षम उम्मीदवार हैं, जो क्षेत्र में लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। हम उन्हें पूरी मेहनत करके जिताकर नगर निगम में भेजेंगे ताकि वार्ड का विकास हो सके।
जब इस सबंध में रत्नेश सिंह सैनी और पत्नी रिंपी सैनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 73 के वासीयों का उन्हें अथाह प्यार मिलता आया है, और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की सेवा करना ही उनका प्रथम धर्म है और वह करते रहेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वार्ड वासी उन्हें भारी बहुमत से विजयी बना कर जालंधर नगर निगम में भेजेंगे।