Media Savera | Chandigarh News
चंडीगढ़ के मशहूर Elante Mall में बीते रविवार को टॉय ट्रेन ऑप्रेटर की गलती के चलते एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक टॉय ट्रेन में 2 बच्चे राइड के लिए बैठे थे। अचानक से टॉय ट्रेन पलटने से उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। जिसके बाद बच्चे को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: अकाली नेता ने अपनी मां, बेटी और पालतू कुत्ते की हत्या के बाद खुद को मारी गोली !
घटना कि CCTV फुटेज भी सामने आयी है। जिसमे बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई दिया। पिता का आरोप है कि लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑप्रेटर और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन और लापरवाही का मामला दर्ज किया है।