मीडिया सवेरा | पंजाब
Punjab Politics: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा अपने विरोधियों पर जुबानी हमले किए जा रहे है। इसी क्रम में चंडीगढ़ में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के विधायक Pargat Singh ने ‘आम आदमी पार्टी ‘ पर निशाना साधते हुए उन्हें BJP की बी-टीम बताया।
Pargat Singh ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए कुछ सीटों की आवश्यकता होगी तो आम आदमी पार्टी की सबसे पहले समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हमने पंजाब में गठबंधन नहीं किया और हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं।