सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान मोगा के जसप्रीत सिंह मेहरू और तरनतारन के निमनरजीत सिंह के रूप में हुई है। हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोपी शोरूम की प्रमोशन का कहकर कमल कौर को बठिंडा ले गए, वहां कार में खराबी होने का बहाना लगाकर गैरेज में ले जाकर गला घोंटा दिया। आरोपियों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कमल काैर की हत्या की है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कंचन अपना नाम कमल कौर रखकर यूथ को गलत रास्ते पर लेकर जा रही थी। उसे पहले भी समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके चलते उसकी हत्या कर दी।

गौरतलब है कि कमल कौर 9 जून को घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी थी। 11 जून को उसकी कार में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि की है। कंचन पिछले सात सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय थी, लेकिन पिछले तीन सालों में वह ‘कमल कौर भाभी’ के नाम से अश्लील और विवादित रील्स बनाकर चर्चा में आई थी।


