मीडिया सवेरा/पंजाब
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा आजाद लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच आज यानी सोमवार को देर शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा उनके घर पहुंचे। बलकौर सिंह के पास बाजवा ने बंद कमरे में मीटिंग की। सूत्रों के अनुसार बाजवा बलकौर सिंह को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
बीते दिन चर्चा शुरू हुई थी कि बलकौर सिंह कांग्रेस से नहीं बल्कि आजाद चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस द्वारा बठिंडा सीट से जीत मोहिंदर सिंह को टिकट दी है। जिसके चलते चर्चा हो रही थी कि बलकौर सिंह बठिंडा से आवाज चुनाव लड़ सकते हैं।
बाजवा बोले- बलकौर सिंह ने टिकट लेने से मना किया
मीटिंग के बाद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- बलकौर सिंह से पार्टी ने पहले बात की थी। टिकट को लेकर बलकौर सिंह ने इनकार किया था। जिसके बाद उक्त टिकट किसी अन्य उम्मीदवार को दी गई। उन्होंने कहा- बलकौर सिंह की बेटा चला गया, इसका हमें दुख है। हर पार्लियामेंट में जाकर उसका इंसाफ ले सकते थे। हमारी पार्टी भी चाहती थी कि बठिंडा से बलकौर सिंह चुनाव लड़ें, मगर बलकौर सिंह ने खुद टिकट लेने से मना कर दिया।
आजाद चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद से कांग्रेस उन्हें मनाने में लगी हुई है। हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर बलकौर सिंह ने बीते दिनों अपनी हवेली में लोगों से बातचीत करते हुए भी राजनीति में उतरने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार, अब जब सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई दुनिया में आ चुका है और चरण कौर को भी छुट्टी हो चुकी है तो बलकौर सिंह चुनावी सफर शुरू करने के लिए तैयार हो गए हैं।


