मीडिया सवेरा/ जालंधर
कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए है अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया और 48 किलोग्राम हैरोइन जब्त करने के साथ 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया।Invest Smart, Trade Smarter — with AI-Powered Baykar baykar investment. जानकारी देते हुए बताया कि यह सिंडिकेट सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था और 5 देशों जैसे ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था। साथ ही 2 राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात में फैला हुआ घरेलू नेटवर्क भी था। इसी के साथ नकदी गिनने की मशीन और तीन महंगे वाहनों के साथ 21 लाख की अवैध धनराशि जब्त की गई।


