Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के पास धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की घटना में भारी तबाही मच गई। नाले में उफान और मलबा गांव में घुस गया, जिससे अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
उत्तरकाशी के धराली में कितनी जनहानि हुई, इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। 😭#uttarkashi pic.twitter.com/vaufRJXsdl
— bhUpi Panwar (@askbhupi) August 5, 2025
इस घटना में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। सोशल मीडिया पर घटना के कई भयावह वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गांव के लोगों की चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल साफ सुना जा सकता है।
उत्तराखंड- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा
बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना #UttarkashiCloudBurst pic.twitter.com/lq70nXoYey
— Prerna Yadav (@prerna_yadav29) August 5, 2025
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यों में रुकावटें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।