मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढलियारा में पंजाब के बठिंडा से चामुंडा मंदिर में लंगर सेवा के लिए जा रहा श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक में श्रद्धालुओं के इलावा लंगर का सामान भी था, गैस सिलेंडर भी भरे हुए थे। हादसे में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल है। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार मां चामुंडा मंदिर में लंगर सेवा के लिए बठिंडा, पंजाब से लोग ट्रक में सवार हो कर जा रहे थे। ढलियारा के पास बस से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है।