Jalandhar News: जालंधर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मॉडल टाउन के पास तीन कारों की भीषण टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
जानकारी मुताबिक हादसा थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सनन शर्मा (17) के रूप में हुई है।
हादसे के वक्त पिता-पुत्र दोनों पार्टी से घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।दोनों कारें काफी तेज रफ्तार में चल रही थीं। कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ था। घटना के वक्त गाड़ियां काफी रफ्तार में थी।