मीडिया सवेरा | जालंधर
Jalandhar News: जालंधर में 04 जून यानि मंगलवार को स्पोर्ट्स कालेज काउटिंग सैंटर में वोटों की गिनती होगी। जिसकी वजह से जालंधर में कल कपूरथला चौक से बस्ती बावा खेल नहर पुली तक का रास्ता सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।
कपूरथला से आने वाले ट्रैफिक को वरियाणा मोड़ से लेदर कॉम्प्लेक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक से एचएमवी कॉलेज तक का ट्रैफिक बस्ती बावा खेल की ओर से डायवर्ट किया गया है । शहर के बाहर जाने वाला ट्रैफिक मिट्ठू बस्ती से शहर के अंदरूनी रास्ते से होते हुए बाहर जाएगा।