जालंधर: पाकिस्तान द्वारा जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर में संदिग्ध हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीती रात से ही जालंधर के मकसूदां और बस्ती दानिशमंदा क्षेत्रों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिनमें से एक धमाका पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के निवास के पास हुआ।
ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि रात 2 बजे आर्मी कैंप के पास हुई, जिसके बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। कंगनीवाल क्षेत्र में एक कार पर रॉकेट जैसी वस्तु गिरी, वहीं जंडू सिंघा गांव में एक व्यक्ति ड्रोन के पुर्जों की चपेट में आकर घायल हो गया।
वेरका मिल्क प्लांट के पास 5 धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। जालंधर, होशियारपुर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीसी हिमांश अग्रवाल ने लोगों से संयम बरतने और घरों में रहने की अपील की है।