Jalandhar News: जालंधर थाना नई बारादरी में डिप्स ग्रुप के मालिक तरविंदर सिंह राजू को एक करोड़ न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने विर्क एनक्लेव के रहने वाले ईशान मक्कड़ पर धारा 341, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोप है कि ईशान मक्कड़ ने अपने साथियों के साथ डिप्स ग्रुप के मालिक तरविंदर सिंह राजू को जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बतादें कि राजू और मक्कड़ के बीच स्कूल के सौदे को लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाना स्तर पर जमानती है। सीपी को राजू की ओर से स्कूल के विवाद को लेकर एक शिकायत दी गई थी। सीपी ने जांच एडीसीपी चांद सिंह को सौंप दी थी।