R Nait get Death Threat: पंजाब में गायकों को गैंगस्टरों से धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पंजाबी सिंगर R Nait को फोन पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इस संबंध में R Nait की टीम ने पंजाब पुलिस को शिकायत दी है।
जानकारी मुताबिक R Nait को लम्बे समय से विदेशी नंबरों से कॉल आ रही हैं. कुछ जिसमें वे फिरौती की मांग कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो वे हत्या कर देंगे। आरोपियों ने करीब 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


