Punjab Crime News: पंजाब के बरनाला (Barnala) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अकाली नेता कुलवीर सिंह मान ने अपनी मां और बेटी का गोलियां मरकर कत्ल कर दिया। वहीं गोलियों की आवाज़ सुनकर जब पालतू कुत्ता भोंकने लगा तो कुलवीर ने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद कुलवीर सिंह ने खुद को भी गोली मार ली। इस दौरान उनकी पत्नी रमनदीप कौर कुत्ते के लिए दूध लेने गई थी। जब आधे घंटे बाद वह घर लौटी तो एकदम उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: मामूली विवाद के बाद जालंधर के युवक की दुबई में तेजधार हथियार से हत्या !
उन्होंने देखा कि चार लाशें घर में बिखरी पड़ी हैं। मृतकों की पहचान कुलवीर सिंह मान, उनकी मां बलवंत कौर और बेटी निमरत कौर के रूप में हुई है। कुलवीर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 3 गोलियां बेटी पर चलाईं। फिर बुजुर्ग मां पर 2 और कुत्ते को एक गोली मारकर उसका जीवन समाप्त कर डाला। अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुलवीर सिंह मान डिप्रेशन में थे और इसकी वह दवाई भी ले रहे थे। फ़िलहाल पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।