मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर में एक क्लब पार्टी के दौरान शहर के कारोबारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। Eastwood Village के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे दिव्यांश और भतीजे मानव पर कुछ कारोबारियों ने कथित रूप से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। मानव की हालत गंभीर बताई जा रही है।
त्रिवेणी मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि हमला प्रॉपर्टी कारोबारी चावला और मॉडल टाउन के कारोबारी भाटिया ने किया। झगड़ा पार्टी खत्म होने के बाद हुआ। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट साफ दिख रही है। थाना डिवीजन नंबर-4 की SHO अनु पलियाल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही FIR दर्ज की जाएगी। मामले में जांच जारी है।