Prime Minister Narendra Modi reached Jalandhar after ceasefire: भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बातचीत की। सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्होंने जवानों को बधाई भी दी।
सैनिकों से मुलाकात के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।”