मीडिया सवेरा | जालंधर
पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है। जालंधर भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने चन्नी पर पलटवार करते हुए चन्नी द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की है। रिंकू ने कहा- मैं समझता हूं कि यह सैनिकों का अपमान है। रिंकू ने कहा कि चन्नी को अपने इस विवादित बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सैनिक देश की रक्षा के लिए शहीद हो रहे हैं। सैनिकों का अपमान करने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। चन्नी पर निशाना साधते हुए रिंकू ने कहा कि देश और सैनिकों के प्रति उनकी क्या भावना है, आज इस बयान से पता चल गया है।
बतादें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी बीजेपी का स्टंट बताया था। चन्नी ने कहा था कि पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है। हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं।