जालंधर की बल्टन पार्क में लगी पटाखा मार्केट में उसे समय हंगामा हो गया जब थाना 1 की पुलिस ने मार्केट में रेड कर दी। पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए गए। इस दौरान कई दुकानदारों ने पुलिस और पत्रकारों के साथ बहसबाजी की ।
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा बल्टन पार्क में पटाखे की दुकान लगाने के लिए लकी ड्रॉ द्वारा 20 दुकानदारों को लाइसेंस जारी किए गए थे। लेकिन दुकानदारों द्वारा वहां पर 100 से अधिक नाजायज पटाखे की दुकानें खोल दी गई। इसके बाद पुलिस ने रेड करके दुकानों के लाइसेंस चेक किए और नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया।