मीडिया सवेरा | पंजाब
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने पटियाला में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को निशाने पर लेते उन्हें कागजी मुख्यमंत्री बताया। पीएम मोदी ने कहा कि कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख हमले की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही हैं, लेकिन अंदर दोनों एक ही है।