मीडिया सवेरा | जालंधर
कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए जालंधर वैस्ट के तेजतर्रार नेता प्रदीप खुल्लर (Pardeep Khullar) को पार्टी में अहम् जिम्मेदारी मिली है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक मुख्यमंत्री भगवंत मान व पार्टी के स्टेट वर्किंग अध्यक्ष प्रिंसिपल बुध राम द्वारा प्रदीप खुल्लर को ट्रेड विंग का प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर खुल्लर ने सीनियर लीडरशिप व ट्रेड विंग पंजाब के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।