Manish Sisodia Gets Bail From SC: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई केस में जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल में देरी की वजह से उन्हें राहत दी है। सिसोदिया 17 महीनों बाद जेल से बाहर निकलेंगे। सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद थे।
इन तीन शर्तों पर मिली जमानत
पहला ये कि उन्हें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा. इसके अलावा उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे. वहीं, तीसरी शर्त यह है कि वह अपना पासपोर्ट सरेंडर कर देंगे. इसके अलावा मनीष सिसोदिया को सोमवार और गुरुवार को थाने में हाजिरी भी लगानी पड़ेगी.