मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर वकील मनदीप सचदेवा से फिरौती के 50 हजार रूपए लेने आए आरोपी को सीआईए स्टाफ की टीम ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी मुताबिक गैंगस्टरों ने वकील को फोन करके जान से मरने की धमकी देकर पैसों की मांग की थी। जिसके बाद वकील मनदीप सचदेवा ने समझदारी दिखते हुए धमकी देने वालों को पैसे देने की बात कहकर अपने दफ्तर बुला लिया, और पुलिस को सुचना दे दी।
देखें वीडियो ↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓
जिसके बाद पुलिस पार्टी ने ट्रैप लगाकर फिरौती के पैसे लेने आए युवक को मौके पर ही दबोच लिया। वहीं गिरफ्तार युवक ने खुद को निर्दोष बताते हुए बताया कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने उसके परिवार को मरने की धमकी देकर वकील मनदीप सचदेवा से 50,000 रुपये लाने को भेजा था। उसे फिरौती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ साबी और संदीप सिंह उर्फ सनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।