Media Savera (Punjab News) : पंजाब के फिरोजपुर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। आज सुबह -सुबह फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव मोहन के उताड़ के पास भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। हादसा बोलेरो पिकअप और कैंटर की टक्कर से हुआ।
हादसे के वक्त पिकअप में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। जख्मी लोगों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच जारी है।