Kanhaiya Mittal Will Join Congress: बीजेपी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने वाले कन्हैया मित्तल किसी समय भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कन्हैया मित्तल को उम्मीद थी कि उन्हें बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। लेकिन टिकट ना मिलने से बेहद नाराज है। अब कन्हैया मित्तल कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं।
कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था। यह गाना काफी फेमस हुआ था। मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे। कन्हैया मित्तल ने हाल ही में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताई थी और कहा था, ‘बहुत बहुत बधाई मेरे भाई और बहन को.’