Jalandhar News: जालंधर से दुखद खबर सामने आई है। यहां मॉडल टाउन के रहने वाले 17 वर्षीय लड़के ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीमेल लीला समाप्त कर ली। जानकारी मुताबिक परिवार ने बच्चों को PUBG गेम खेलने से मना किया था। जिसके चलते बच्चों ने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक बच्चे की पहचान करणवीर सिंह पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चा प्रवासी परिवार से था और मॉडल टाउन में किसी के घर पर केयरटेकर का काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।