Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने लंबा पिंड इलाके में हुए डबल मर्डर केस को सुलझाते हुए वारदात के मुख्य आरोपी मुनीश कुमार उर्फ़ मनी मिठापुरिया को नोएडा से तीन पिस्तौल और मैगजीन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरजिंदर सिंह वालिया उर्फ मनी के बयानों पर थाना रामा मंडी जालंधर में मामला दर्ज किया गया था। जिसमे वालिया ने बताया कि उसके दोस्त विनय तिवारी, शिवम अपने दोस्त मुनीश कुमार उर्फ मनी के साथ उसके घर आए और कहा कि उन्हें सुबह 5 बजे होशियारपुर जाना है। देर रात तीनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुबह करीब चार बजे वालिया ने गोलियों की आवाज सुनी और मुनीश कुमार मनी मीठापुरिया को अपने दोस्तों विनय तिवारी और शिवम पर गोलियां चलाते देखा। उन्होंने बताया कि विनय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम की मौत जालंधर के सिविल अस्पताल ले जाते समय हुई। स्वप्न शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी मुनीश कुमार उर्फ मनी मीठापुरिया को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से तीन 32 बोर पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गईं। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।