Jalandhar Crime News: जालंधर में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नूर महल निवासी दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी मुताबिक दिनेश कुमार के तीन बच्चे थे और वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था।
बीते वीरवार को दिनेश अपने घर से निकला था। दिनेश घर पर बता कर गया था कि वह अपनी बहन के गांव कबूतर बाजी मुकाबले के लिए जा रहा है। जब काफी समय तक दिनेश घर वापस नहीं लौटा तो परिवार ने दिनेश की बहन से पूछा तो पता चला कि वह वहां पर नहीं पहुंचा है। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दिनेश की तलाश में सीसीटीवी चेक करने शुरू किए।
परिवार पर उसे समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब दिनेश का शव खून से लथपथ हालात में खेतों में से मिला। वही गुस्से में आए गांव वासियों और पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने दिनेश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी.