मीडिया सवेरा | जालंधर
Jalandhar वेस्ट में इलाके के बस्ती शेख अड्डा चौक के पास रविवार देर रात कुछ बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी तेजधार हथियारों से लैस थे। वारदात की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। जानकारी मुताबिक हमलावर इलाके में हुल्लड़बाजी कर रहे थे। ऐसे में जब गार्ड ने उन्हें रोका तो कुछ देर बाद उक्त आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान हमलावरों में से एक व्यक्ति ने गार्ड पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जब गार्ड ने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसके लेफ्ट हाथ की उंगली कट गई। मामले डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि फिलहाल की भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।