पंजाब के अमृतसर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर के सामने से एक इंसानी खोपड़ी मिली है। जिससे की इलाके में दहशत फ़ैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
राहगीरों ने सबसे पहले यह खोपड़ी देखी, जिस पर हल्के बाल भी मौजूद थे, जबकि चमड़ी पूरी तरह उतर चुकी थी। घटना बीती देर शाम की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खोपड़ी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और डीएनए सैंपल भी लिया गया है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।


