मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध सहस्रधारा क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के चलते बादल फटने की घटना हुई। इस आपदा में कई दुकानें और वाहन बह गए, जबकि दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए। लगभग 7-8 दुकानें ढह गईं। कार्डीगाड़ क्षेत्र में मुख्य बाज़ार मलबे से पट गया।
This place is 5 minutes from my sister’s house in Dehradun. This morning cloudburst has been truly scary and the entire hillside has lost power. pic.twitter.com/vrw7EUThE6
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) September 16, 2025
ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। करीब 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। जिलाधिकारी स्वैन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी ने मौके पर मोर्चा संभाला। देहरादून जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
#WATCH | Uttarakhand: Due to the heavy rainfall since last night, the bridge near Fun Valley and Uttarakhand Dental College on the Dehradun–Haridwar National Highway has been damaged.
(Source: Police) pic.twitter.com/4dHTscMg7G
— ANI (@ANI) September 16, 2025