मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर से दुखद खगबर सामने आई है। लाडोवाली रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त तीनों एक ही स्कूटर पर सवार थे। तेज रफ्तार स्कूटर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई, जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे। वंश और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेतन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।