मीडिया सवेरा जालंधर: हर साल की तरह इस साल भी सरपंच तीर्थ लाडी गांव नुस्सी की अगुवाई में चौथा खूनदान कैंप कल 15 दिसंबर को लगाया जा रहा है। सरपंच लाडी ने बताया कि कैंप सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक जंजघर मोहल्ला रामसर, पिंड नुस्सी में लगेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस खूनदान कैंप में हिस्सा जरूर ले ताकि किसी मरीज की जान बच सके। उन्होंने कहा कि देश में रोजाना हजारों मरीजों को अस्पतालों में खून की जरूरत पड़ती है और यह जरूरत रक्तदानियों द्वारा दान किए जाने वाले रक्त से पूरी होती है। इसलिए इस पुण्य कार्य में सबको मिलजुल कर सहयोग करना चाहिए।