जालंधर में लगातार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है। बीते दिन वेस्ट हलके में नशा मुक्ति केंद्र के बहार युवक की चाकू मार के हत्या कर दी गई थी। वहीं आज जालंधर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जानकारी मुतबिक लाठी मार मोहल्ला सोढल में एक युवक ने दूसरे युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोलियां मार दी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में राहुल निवासी लाठीमार मोहल्ला को अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं आरोपी की पहचान अमन पासवान निवासी रेरु पिंड के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जाँच शुरू कर दी है।