ब्रेकिंग न्यूज़: बीते दिन अबोहर में मशहूर व्यापारी और “न्यू वियर वेल” जेंट्स टेलर शोरूम के मालिक संजय वर्मा की दिन दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जानकारी मुताबिक पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 2 आरोपी मारे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी मर्डर केस में शामिल थे, जिनकी मुठभेड़ दौरान मौत हो गई है। मौके से 30 बोर की पिस्टल बरामद की है। यह एनकाउंटर पंज पीर इलाके के पास हुआ है।