मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर शहर में कल यानी 26 जनवरी 2025 से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो जाएगी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में लगाए गए CCTV कैमरों के जरिए चालान काटने का नया सिस्टम कल से लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत अब ट्रैफिक उल्लंघन पर सीधे तौर पर चालान CCTV कैमरे के द्वारा भेजे जाएंगे, जिससे सड़क पर नियमों का पालन सुनिश्चित हो सकेगा।
किन-किन गलतीयों पर होगा जुर्माना?
- बिना हेलमेट ₹1000
- ग़लत पार्किंग ₹500
- सिग्नल तोड़ना ₹1000
- बिना सीट बेल्ट ₹1000
- तीन सवारी बिठाना ₹1000
- ओवर स्पीड ₹1000
- ख़तरनाक ड्राइविंग ₹2000
- बिना रिफ्लेक्टर ₹2000
- बिना इंश्योरेंस ₹2000
- बिना प्रदूषण ₹5000
- प्राईवेट वाहन को कमर्शियल ₹5000
- बिना RC ₹5000
- प्रेशर हारन ₹5000
- शराब पीकर गाड़ी चलाना ₹5000
- बिना लाईसेंस ₹5000
- ड्राइविंग करते हुए मोबाईल सुनना ₹5000
- बिलेट पर साइलेंसर लगाना ₹5000
क्या है नया सिस्टम?
CCTV कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन की पहचान करेंगे और फिर संबंधित वाहन मालिक को एक ई-चालान भेजा जाएगा। इस सिस्टम से ट्रैफिक पुलिस की मेहनत में कमी आएगी और चालान समय पर सीधे वाहन मालिक तक पहुँच सकेगा। इसके साथ ही, यह सिस्टम शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को कम करने में मदद करेगा।
क्या है इसका फायदा?
इस नए सिस्टम से सड़क पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा और ट्रैफिक दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आने की संभावना है। इसके अलावा, यह सिस्टम भ्रष्टाचार को भी कम करने में मदद करेगा, क्योंकि चालान सीधा वाहन मालिक के पास पहुंचेगा और साक्षात्कार की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
शहरवासियों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।