मीडिया सवेरा | जालंधर
साइबर ठगों ने एक बार फिर से जालंधर पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा की फेक ID बनाई है। पुलिस आयुक्त का नाम और फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक पर नकली प्रोफाइल बनाई है। इस फेसबुक प्रोफ़ाइल से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
इस बारे में पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा ने बताया कि उक्त आई.डी. फेक है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी अकाउंट्स से बचें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हों।
बतादें की इससे पहले भी पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई थी । जिसके जरिए लुधियाना के कई लोगों को ठगों द्वारा मैसेज पर संदेश भेजे गए थे।